Thursday 12 November 2015

Poem on occasion of Bhai Dooj (Diwali)

“भईया दूज का त्यौहार, लाया खुशियों का उपहार।
हर बहन के दिल में,भाई के लिए उमड़ रहा है प्यार।
दरवाजे पर नजर टिकी है, क्योंकि भैया आने वाला है।
खुशियों की ढेर सारी,सौगात लाने वाला है।
आरती का थाल सजाकर, बहना है तैय्यार।
भाई का स्वागत करने के लिए, है बेक़रार।
17
भईया दूज का त्यौहार लाया, खुशियों का उपहार।
भईया जैसे ही घरपरआया, बहन ने बड़े प्यार से गले लगाया।
चौकी पर उसको बिठाकर, माथे पर मंगल तिलक लगाया।
बहन का निच्छल प्यार देखकर, भइया का मन भर आया।
मेरा भइया खुश रहे,हर बहन यही कामना करती है बारम्बार।
भइया दूज का त्यौहार, लाया खुशियों का उपहार।”
 
By: Dr Swati Gupta

1 comment:

  1. So nice.................. I love my brother sooooo much

    ReplyDelete